27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी कार्य में बाधा करने मामले में पांच मनचले युवकों को पुलिस ने किया नामजद

आंबेडकर चौक पर वाहनों की लंबी कतार से जाम से निपटने गयी पुलिस से करीब दो दर्जन मनचले युवक उलझ गए.

रामनगर. आंबेडकर चौक पर वाहनों की लंबी कतार से जाम से निपटने गयी पुलिस से करीब दो दर्जन मनचले युवक उलझ गए. उक्त युवक इतने अधिक बेलगाम हुए कि अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार के वहां मौजूद होने के बावजूद पुलिस पदाधिकारी राजीव साफी और राजन कुमार सहित सिपाहियों से धक्का मुक्की गाली गलौज तक कर लिया. पुलिस पदाधिकारी उस समय अवाक रह गए जब पदाधिकारियों की नानी याद दिलाने की धमकी दी गयी. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 29 मई की शाम अंबेडकर चौक पहुंचे तो देखा की सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. जब उनके साथ मौजूद पुलिस पदाधिकारी और बल रास्ता खोलने के प्रयास में जुटे तो 15-20 लड़के सरकारी कार्य में बाधा करते हुए पुलिस बल से उलझ गए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाया. गाली-गलौज करने लगें तथा रास्ते से आने-जाने वाली गाड़ियों का रास्ता अवरूद्ध कर दिये. आरोपियों में जोलहा टोली वार्ड नंबर 12 निवासी अक्सीर पठान, सैफ, झारमहुई रायबारी महुआ वर्तमान नरैनापुर निवासी ओसामा हाजी टोला निवासी मोनू खान, एकलाख खां व 10-12 अज्ञात लड़के शामिल रहे. भागने के क्रम में एक आरोपित का काला रंग का एप्पल कंपनी की मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel