बगहा. पुलिस जिला बगहा में विगत 24 घंटे में विभिन्न थानों की पुलिस ने 25 वारंटों का निष्पादन किया है. जबकि विभिन्न कांड में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. वही दूसरी ओर अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच में पुलिस ने 71 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. उन्होंने बताया कि सेमरा थाना द्वारा अन्य कांड में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. भितहा थाना द्वारा शराब के कांड में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया कि इस प्रकार पुलिस ने कुल 25 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया है. वहीं दूसरी ओर अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जांच किया गया. जिस क्रम में चौतरवा थाना द्वारा 13500, भैरोगंज थाना द्वारा 4 हजार, नौरंगिया थाना द्वारा 2 हजार, वाल्मीकिनगर थाना द्वारा 1 हजार, नदी थाना द्वारा 8 हजार, भितहा थाना द्वारा 2 हजार, रामनगर थाना द्वारा 10 हजार, लौकरिया थाना द्वारा 11 हजार, सेमरा थाना द्वारा 2 हजार, यातायात थाना द्वारा 18 हजार रुपये समेत कुल 71 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

