हरनाटांड़. नौरंगिया थाना क्षेत्र के महुवआ-कटहरवा पंचायत अंतर्गत बनकटवा गांव की महिलाएं लगातार नशा मुक्ति अभियान चला रही है. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि जीतपुर में देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है. जिस पर महिलाओं ने तुरंत इसकी नौरंगिया थाना को दी. वही सूचना मिलते ही एसआई नीतू कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर करीब 900 लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर बनकटवा गांव के बगीचा में लाई. वही शराब को नौरंगिया थाना एवं ग्रामीणों के सहयोग से विनष्ट करते हुए बर्तन को लाठी डंडे से पीटकर तोड़ दिया गया व अन्य जरूरी सामान को जब्त कर नौरंगिया थाना लाया गया. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर गांव को नशा मुक्त करना है. इस बाबत नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि जीतपुर गांव के खेत में अर्ध निर्मित शराब छिपाया गया है. एसआई नीतू कुमारी को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा गया. जहां ग्रामीणों की उपस्थिति में अर्ध निर्मित शराब बरामद कर विनष्ट कर दिया गया. मौके पर भारतीय थारू कल्याण महासंघ तपा राजपुर सचिव अशोक कुमार, गुमास्ता किशोर कुमार, धनवंती देवी, मंजू देवी, इंदु देवी, रामरसिया देवी, घुरही देवी, सुशीला देवी, लक्ष्मी देवी, रनौती देवी, कमला देवी, मोहिता देवी, सुरति देवी, गौतम काजी, देवलाल महतो, दिलीप महतो, पुष्पराज महतो, बंसराज महतो समेत अन्य महिला एवं पुरुष मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है