बगहा. बगहा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक निर्मला के निर्देशन में बुधवार को नौरंगिया थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचरुखा में छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना,उन्हें जीवन के मूल्यों से अवगत कराना तथा उनके भविष्य के लक्ष्य निर्धारण में मार्गदर्शन प्रदान करना था. कार्यक्रम के दौरान प्रभारी एसपी निर्मला ने छात्राओं को आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा,सामाजिक चुनौतियों से निपटने तथा शिक्षा के महत्व जैसे विषयों पर प्रेरक संदेश दिए. उन्होंने बच्चों को हार्ड वर्क, अनुशासन और सकारात्मक सोच को जीवन में सफलता की कुंजी बताया. विशेष तौर पर छात्राओं को अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर पुलिस सहायता लेने की सलाह दी गई .इस दौरान नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार सहित पुलिस के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहें. सभी ने संयुक्त रूप से छात्रों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया. वहीं विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस टीम का स्वागत किया तथा ऐसे कार्यक्रमों को छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया.कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं ने भी पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर अपनी शंकाएं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

