10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम चोरी मामले में पुलिस खुलासे के करीब, बंगाल में मिला अहम सुराग

शहर और नौतन में एटीएम से हुई भीषण चोरी के मामले में पुलिस अभी खुलासे के करीब पहुंची है.

बेतिया. शहर और नौतन में एटीएम से हुई भीषण चोरी के मामले में पुलिस अभी खुलासे के करीब पहुंची है. हालांकि अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही आधिकारिक तौर पर मामले का खुलासा किया गया है. सूत्रों के अनुसार, हरियाणा और दिल्ली के एक शातिर गिरोह ने शुक्रवार को बेतिया और नौतन में एटीएम से करीब 25 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया था. सूत्र बताते हैं कि बदमाश इनोवा कार से आए थे और वारदात के बाद उसी कार को एक कंटेनर में छिपाकर हाईवे के रास्ते बंगाल की ओर निकल गए. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर संदिग्ध वाहन और गिरोह के संभावित सदस्यों तक पुलिस के पहुंचने की बात सामने आ रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कंटेनर और इनोवा से जुड़े कुछ अहम सुराग बंगाल में मिले हैं. इसी कड़ी में बिहार पुलिस ने पड़ोसी राज्यों को अलर्ट कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का एक लाइनर बिहार के सिवान जिले से जुड़ा हो सकता है, जो पहले भी ऐसे मामलों में संलिप्त रहा है. चंपारण रेंज के डीआईजी के निर्देश पर कई विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो यूपी, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही हैं. बेतिया पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. हालांकि पुलिस अधिकारी फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं और जांच जारी होने की बात कह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel