बैरिया. स्थानीय पुलिस ने शनिवार को दियारा इलाके से दो युवकों को हिरासत में लिया है. थाना में लाकर दोनों से पूछताछ किया जा रहा है. हिरासत में लिया गया एक युवक मुंबई का रहने वाला है. जबकि दूसरा लौकरियां का निवासी है. पुलिस को दोनों पर साइबर आपराधिक गिरोह में शामिल होने का अंदेशा है. फिलहाल पुलिस उनका नाम बताने से परहेज कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनसे कुछ आवश्यक पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुंबई का युवक पटना में रहता है. जबकि स्थानीय थाना क्षेत्र के लौकरिया का युवक उसे एटीएम कार्ड मुहैया कराता है. मुंबई का युवक लौकरिया के युवक से मिलने उसके घर आया था. लौकरिया वार्ड नंबर 2 के निवासी हरिशंकर साह का पुत्र राम भाज साह संभवत पूर्व के कुछ बकाया राशि को लेकर उसने मुंबई के युवक को रोक रखा था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाना पर आई. यहां उनसे पूछताछ किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

