9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : सेवा पर्व पर पर्यावरण की रक्षा के लिए लगाए जाएंगे पौधे

पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हजारों छायादार और फलदार पौधों का पौधारोपण किया जाएगा.

वाल्मीकिनगर. टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के गोनौली वन क्षेत्र में सेवा पर्व के मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक लगभग 15 दिन तक एक अभियान के तहत वन विभाग के द्वारा सार्वजनिक जगह, विद्यालय परिसर आदि क्षेत्रों में पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हजारों छायादार और फलदार पौधों का पौधारोपण किया जाएगा. ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके.इस बाबत जानकारी देते हुए गोनौली वन क्षेत्र पदाधिकारी राजकुमार पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा.क्योंकि पेड़ है तो हम हैं ,अगर पेड़ पौधे नहीं होंगे तो इस धरती से सभी जीवों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.कारण कि पेड़ पौधों की वजह से हम सबको जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्राप्त होती है.एक पौधे को वयस्क बनने में लगभग 20 साल से ज्यादा समय लगता है. और हम अपने स्वार्थ के लिए एक क्षण में उस पेड़ को काट देते हैं. इस मौके पर ग्रामीणों से छात्रों से यह अपील की जाएगी की अपने आसपास की खाली जगह बालकनी आदि जगहों पर पौधारोपण करें और उस पौधे को आवारा पशुओं से रक्षा भी करें. अल्प समय तक उसकी देखभाल करने के बाद वहीं पौधा पेड़ बनाकर हमें ,हमारे समाज को पूरी जिंदगी जीने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करता है .इसके बाद वहां पेड़ हमारे उत्तराधिकारियों को लाभ पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर ग्लोबल वार्मिंग के संकट से खुद को और अपने समाज को बचाने का प्रयास करें.आज अतिवृष्टि अनावृष्टि सब ग्लोबल वार्मिंग की देन है. हम सबको जिम्मेवारी और कर्तव्य समझकर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा. तभी पर्यावरण की रक्षा हो पाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel