बेतिया. शहर के सागर पोखरा के समीप स्थित पॉयोनियर कोचिंग ने एक बार फिर इंटरमीडिएट के रिजल्ट में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. हर वर्ष की तरह इस बार भी इंटर परीक्षा परिणाम में पायनियर कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं का जलवा देखने को मिला है. कोचिंग सेंटर के 16 छात्र-छात्राओं ने 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. जबकि विज्ञान संकाय में जिले का सेकंड टॉपर अनीस कुमार पॉयोनियर कोचिंग का ही छात्र हैं, जिसने जिला टॉपर बनकर संस्थान को गौरवान्वित किया है. पॉयोनियर कोचिंग सेंटर के निदेशक अमित गिरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करके एक बार फिर से जिला और राज्य का नाम रोशन किया है. अनीश कुमार ने 470 अंक प्राप्त करके विज्ञान संकाय में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि लगभग 300 छात्र-छात्राओं को 80 फ़ीसदी से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं. जिन छात्रों के अंक 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक हैं, उनमें अनीश कुमार, ओम बाबू कुमार, मोहम्मद शाद, युवराज कुमार पांडेय, राजन कुमार, आध्या कुमारी, रश्मि कुमारी, श्यामली कुमारी, अभयानंद कुमार, प्राची कुमारी, अंजली कुमारी, गौरव कुमार, संजय चौधरी, सोहेल आलम, उज्ज्वल कुमार, अशोक कुमार शामिल हैं. निदेशक श्री गिरी ने बताया कि यह परिणाम संस्थान के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन व बच्चों के मेहनत का नतीजा है. बता दें कि इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में पॉयोनियर कोचिंग का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. हर वर्ष पॉयोनियर कोचिंग के छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हैं और टॉपर की लिस्ट में शामिल होकर अपना, अपने माता-पिता और संस्थान का नाम रौशन करते हैं. —————————— छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन अमित फोटो34: अमित गिरी, निदेशक पॉयोनियर कोचिंग सेंटर के निदेशक अमित गिरी ने इंटरमीडिएट रिजल्ट में उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई दी है और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. निदेशक श्री गिरी ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उन्हें उम्मीद है कि यहां के छात्र आगे भी अच्छा करेंगे और जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वहां जाकर खुद का और अपने माता-पिता तथा जिले का नाम रौशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है