नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के लाइन कटघरवा गांव निवासी हरिंदर पासवान (40 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गयी है. सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद हाइवे पर चालक की मौत हो गई. हरिंदर पासवान अरमान मियां के मुर्गा से भरे पिकअप वैन का चालक था. शुक्रवार दोपहर वह मुर्गा लादकर बस्ती से खलीलाबाद की ओर जा रहा था, तभी अचानक खलीलाबाद हाइवे पर उसकी वैन की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए. हरिंदर पासवान की मौके पर ही मौत हो गई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं खलासी के रूप में सवार एक युवक का पैर टूट गया, जिसे खलीलाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी सीता देवी का दर्द छलका कि सुबह फोन पर बातचीत हुई थी, शाम तक लौट आने की बात कही थी.अचानक सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिवार में चार बेटियां और एक बेटा हैं, जिनमें से दो बेटियां शादी योग्य हैं. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और शव जल्द ही परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. पूरे गांव में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

