बगहा. शहर के एनएच 727 मुख्य पथ में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे आईबीपी पेट्रोल पंप डुमवलिया के समीप तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही यात्रियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मारी. जिस दौरान ऑटो में अपनी मां के साथ बैठी 13 वर्षीय किशोरी की घटना स्थल पर ही अचेत अवस्था में दम तोड़ दिया और पिकअप वैन ऑटो को घसीटते डिवाइडर पर जा टकराई. जिसको देख आस पास के लोग दौड़ कर पहुंच यात्रियों को ऑटो से बाहर निकाला. बगहा पुलिस जिला में 112 पुलिस रह रही है अहम भूमिका स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस के साथ पटखौली थाना को दी.सूचना पर पहुंची पटखौली पुलिस ने 112 पुलिस के सहयोग से अचेत अवस्था में किशोरी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. रामप्रवेश भारती ने किशोरी की जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया. मृतक की हुई पहचान,मनीष दुबे के पुत्री शिवांगी कुमारी के रूप में पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए मृत शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि मृत किशोरी की पहचान सेमरा थाना के टड़वलियां गांव निवासी मनीष दुबे के पुत्री शिवांगी कुमारी के रूप में हुई है.थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप व ऑटो को कब्जे में लेते हुए यातायात पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने पिकअप चालक को भी यातायात पुलिस को अभिरक्षा में दिया गया है.ताकि यातायात थाना में नियम संगत कार्रवाई किया जा सके. शिवांगी अपनी मां के साथ ऑटो से मामा के घर बगहा एक बांबे बाजार जा रही थी जानकारी के अनुसार शिवांगी अपनी मां रिंकी देवी के साथ ऑटो से अपने मामा के घर बगहा बाजार स्थित बांबे बाजार जा रही थी. जाने की रास्ते में सड़क हादसे में मौत हो गई .घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा लोग परिजन को ढांढस बढ़ाने में लगे रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

