18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी के नरहवा गांव के समीप गंडक नदी की कटाव का रौद्र रूप देख लोग भयभीत

मधुबनी प्रखंड के सिसई पंचायत अंतर्गत नरहवा-घोड़हवा गांव के समीप गंडक नदी का तेजी से हो रहे कटाव से लोग भयभीत है.

बगहा. मधुबनी प्रखंड के सिसई पंचायत अंतर्गत नरहवा-घोड़हवा गांव के समीप गंडक नदी का तेजी से हो रहे कटाव से लोग भयभीत है. मिली जानकारी के अनुसार गंडक नदी के कटाव से अब तक नरहवा गांव के 50 से अधिक लोगों का घर नदी की धारा में बह चुके हैं. जबकि किसानों का लगभग 1000 हजार एकड़ में लगी फसल भी नदी की धारा में पूरी तरह से विलीन हो गया है. गौरतलब हो कि बुधवार की देर रात नैनहा से चंपारण तटबंध को जोड़ने वाली सड़क नरहवा गांव के कटाव कर नदी में विलीन हो गयी है. गंडक नदी के उग्र रूप को देखते हुए नरहवा के ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. वहीं गुरुवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण अपने आशियाना को स्वयं तोड़ कर ऊंचे स्थान पर ले जा रहे है. वही ग्रामीण घर के जरूरी सामानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. नदी की उग्र रूप को देखते हुए गुरुवार को मधुबनी बीडीओ कुंदन कुमार एवं सीओ नंदलाल राम ने कटाव स्थल का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि नरहवा के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को लेकर की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि अंचल प्रशासन की ओर से राहत शिविर का आयोजन कर लोगों को राहत मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इधर स्थानीय पंचायत के मुखिया कृष्ण यादव ने बताया कि नदी की तेज धारा में अब तक 50 से अधिक घर बह गए है. नरहवा मुख्य सड़क भी नदी की चपेट में आ गया है. ऐसे में लोग पूरी तरह से नदी के कटाव को लेकर भयभीत है. जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि टीम की ओर से कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है. लेकिन जल संसाधन विभाग की ओर से किया जा रहा कटाव रोधी कार्य नदी की उग्र रूप के आगे ध्वस्त हो गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को जल संसाधन विभाग की टीम के द्वारा जियो बैग व हाथी पांव के सहारे कटाव रोधी कार्य कर कटाव रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन यह प्रयास असफल रहा. जल संसाधन विभाग के टीम के द्वारा कटाव रोधी कार्य से असंतुष्ट देख स्थानीय लोगों में रोष पनप रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel