23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज के 326 बूथों में से 15 वानरेबल और 48 क्रिटिकल बूथों पर तैनात रहेगी पारा मिलिट्री फोर्स : प्रेक्षक

नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र के सभी 326 बूथों पर जहां बेसिक सुविधाएं उपल्ब्ध कराये जाएंगे.

नरकटियागंज. नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र के सभी 326 बूथों पर जहां बेसिक सुविधाएं उपल्ब्ध कराये जाएंगे. वहीं विधान सभा क्षेत्र के 15 वानरेबल और 48 क्रिटिकल बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही चुनाव आयोग की गतिविधियां बढ़ गयी है. तैयारी अंतिम चरण में हैं. बुधवार को नरकटियागंज विधान सभा की आब्जर्वर नेहा जैन ने क्रिटिकल और वानरेबल बूथो का निरीक्षण किया है. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बेसिक सुविधाएं बहाल रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने केसरिया एवं पकड़ी सहित कई गांव के बूथों पर पहुंची और बूथों पर मौजूद सुविधाओं का अवलोकन किया. उनके साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे. आब्जर्वर ने बूथों पर सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था को भी देखा. नरकटियागंज विधानसभा के 326 मतदान केन्द्रों में से 15 वानरेबल (भेद्य ) और 48 क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान की गई है, जहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी. इन बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए जाएंगे.निर्वाची पदाधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हर सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र की रिपोर्ट प्रतिदिन देनी होगी. ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या दबाव की स्थिति समय रहते रोकी जा सके. इस बार एक मतदान केंद्र पर औसतन 1200 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन का दावा है कि सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सभी 326 बूथों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए बेसिक सुविधाएं बहाल की गई हैं. उन्होंने कहा कि भेद्द एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. इन मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी. मतदान को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel