बगहा. प्रखंड बगहा दो अंतर्गत पंचायत सचिवों ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों ने बताया कि सरकार द्वारा उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है. जिससे वे विवश होकर यह कदम उठा रहे हैं. मांगों में नियमित, वेतनमान में सुधार, सेवा शर्तों का निर्धारण, पदोन्नति की व्यवस्था, पेंशन योजना लागू करना एवं कार्य के अनुरूप भत्तों की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं. हड़ताल के चलते पंचायत स्तर पर विकास कार्यों, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन, पेंशन एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. पंचायत सचिवों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार लिखित रूप से उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं प्रशासन ने हड़ताल को लेकर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है. परंतु आम जनता को होने वाली परेशानी को लेकर चिंता जताई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

