बगहा. प्रखंड बगहा एक सभागार में गहमा गहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. संचालन बीडीओ प्रदीप कुमार ने किया. पंचायत समिति के सदस्यों ने सभी पंचायत में नल जल योजना पूरी तरह फेल होने की बात कही.मात्र 20 प्रतिशत थी नल जल संचालित हो रहे हैं 80 प्रतिशत सफेद हाथी बने हुए हैं. पीएचईडी विभाग के द्वारा अब इसका संचालन करना है.बावजूद यह संचालन नहीं हो रहा है. आज भी चापाकल पर निर्भर है.सभी ने अपने अपने पंचायत में नल जल शत प्रतिशत आरंभ कराने की मांग की. बैठक में सीओ व बीडब्लूओ अनुपस्थित रहने पर सदस्यों में नाराजगी जताया. सदस्यों ने मामला उठाते हुए कहा कि कोई भी योजना भूमि चयन के बिना संभव नहीं है. भूमि के लिए जब भी एनओसी अंचल से मांगा जाता है.सीओ द्वारा टालमटोल किया जाता है. जिससे पंचायत और क्षेत्र में विकास का काम ठप हो जा रहा है. इसके साथ ही सदस्यों ने आज के दौर में भी भूमिहीन विद्यालयों पर अपना आक्रोश जताया. कई पंचायत के सदस्यों ने बताया कि आईपीएल के नीचे विद्यालय चलना है तो कहीं विद्यालय को मर्ज किया गया,यह दुखद हैं. इसका अविलंब निदान होना चाहिए.बीईओ पूरण शर्मा ने बताया कि विद्यालयों की सूची बनाकर भूमि उपलब्ध कराने के लिए पहल की जा रही है .शीघ्र भूमिहीन विद्यालयों में भूमि उपलब्ध होते ही भवन बनेगा. पंचायत राज भैसही पाडर खाप के मुखिया रणविजय सिंह कहा कि पंचायत सरकार भवन मेरे पंचायत में बन चुका है. 800 फीट रास्ता की हो सकता है. इसे पूरा करने की कृपा की जाए, इसके साथी पंचायत भवन के पास विवाह भवन के लिए जमीन उपलब्ध होने की बात करते हुए जनहित में विवाह भवन बनाने की बात कही. इसके साथ ही कुछ सदस्यों में आंगनबाड़ी केंद्र बनने के बाद भी कुछ सेविकाओं द्वारा अपने घर पर आंगनबाड़ी केंद्र चलाने की बात उठाया. इस पर सीडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करने की आश्वासन दिया.बीडीओ ने अपने-अपने पंचायत में योजनाएं को चयन करते हुए कार्यालय में देने की बात कही. शीघ्र आदर्श आचार संहिता लगना हैं. ऐसे में आप सब लोग अपने-अपने क्षेत्र की योजनाओं को जो जरूरी हो लिख कर दें. मेरा प्रयास होगा की योजनाओं को चाहना कर चुनाव पूर्व विकास कामों के लिए योजना को स्वीकृति दिलाया जाये. सभी सदस्य ने अपने-अपने क्षेत्र योजना की बात करते हुए लिखित देने के बाद कही. बीडीओ ने सोलर सिस्टम के बारे में भी जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की बात कही. बैठक में पीएचसी प्रभारी डॉ.एस.एन.महतो, पीओ राजेश कुमार गुप्ता,सीडीपीओ सहित सभी संबंधित सदस्य अधिकारी, कर्मी मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

