16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो परिवारों के लिए हमेशा-हमेशा के लिए दर्द बन गयी मनोरंजन की एक रात

आर्केस्टा कार्यक्रम देखने निकले तीन युवकों में से दो की दर्दनाक मौत और एक की गंभीर हालत में पटना रेफर होने की खबर ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है.

जगदीशपुर. आर्केस्टा कार्यक्रम देखने निकले तीन युवकों में से दो की दर्दनाक मौत और एक की गंभीर हालत में पटना रेफर होने की खबर ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. किसे पता था कि मनोरंजन की एक रात परिवारों के लिए हमेशा-हमेशा का दर्द बन जाएगी. मृतक ऋषि कुमार की शादी 2022 में हुई थी और उनका एक नन्हा बेटा भी है, जबकि गुड्डू कुमार की शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ था. दोनों युवकों की अचानक मौत से उनके सपने, जिम्मेदारियां और घर की खुशियां एक ही पल में उजड़ गईं. घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. हर घर से सिर्फ एक ही आवाज सुनाई दे रही थी-रुदन और पछतावे की. मृतक ऋषि के पिता ध्रुप साह बिलखते हुए बताते हैं कि दोनों युवक बेहद मिलनसार, शांत स्वभाव और सबके चहेते थे. उनके जाने से परिवार ही नहीं, पूरा गांव मानो अपना बेटा खो बैठा है. गांव में ऐसा मातमी सन्नाटा पसरा कि हवा भी शोक में डूबी महसूस हो रही थी. ग्रामीणों की आंखें नम, मन भारी और दिल में बस एक ही सवाल आखिर कब सुधरेगी सड़क सुरक्षा की स्थिति? स्थानीय लोगों ने रात में हाईवे पर गश्ती बढ़ाने और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी, मगर दो घरों में जो चिरस्थायी खालीपन बन गया है, उसे कोई रिपोर्ट भर नहीं सकती. यह हादसा पूरे इलाके के लिए एक दर्दनाक सबक बनकर रह गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel