हरनाटांड़. लौकरिया थाना क्षेत्र के बलुआ-छत्रौल के सरेह में शुक्रवार की रात अचानक खेत में आग लगने से करीब सवा एकड़ धान की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गयी. भयानक आग को देखकर गांव के लोग स्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग किस वजह से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद किसान कन्हाई साह पूरी तरह से टूट गया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड बगहा 2 के बलूआ-छत्रौल निवासी व किसान कन्हाई साह अपनी खेत में धान की फसल कटवाकर सुखाने के लिए छोड़ रखा था. वह अपने पुत्र का इलाज कराने गोरखपुर गए हुए थे. इसी दौरान शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गयी. जिससे पूरी फसल राख में बदल गयी. घटना की जानकारी मिलने पर बगहा-2 सीओ के निर्देश पर अंचल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसान को इस अगलगी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वही सीओ बगहा-2 वसीम अकरम ने बताया कि राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसान को नियमानुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

