रामनगर. नगर में पीएम नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा सड़कों पर उमड़ पड़ा है. जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में आंबेडकर चौक से भगत सिंह चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा व तख्ती थामे जोरदार नारे लगाए “राहुल गांधी, तेजस्वी यादव होश में आओ” और “मुर्दाबाद” से पूरा इलाका गूंज उठा. भगत सिंह चौक पर पहुंचने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के माता-पिता का अपमान दरअसल देश की जनता का अपमान है. कार्यकर्ताओं के जोश और पुतला दहन के बाद पूरे क्षेत्र का राजनीतिक माहौल गरमा गया. विरोध मार्च में जनक साह, वीरेंद्र तिवारी, अभिषेक राय, विजय गुप्ता, अजीत गुप्ता, अवधकिशोर जायसवाल, रमण कुमार सिंह, अनमोल शर्मा, तारिक तबरेज जयप्रकाश गुप्ता, बृजेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

