बगहा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बिहार प्रदेश के निर्देशानुसार सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 22 बनकटवा स्थित लालबाबू चौधरी के निवास परिसर में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाकर पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों को कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को बताया. साथ ही कांग्रेस पार्टी की हर घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष तुफैल अहमद ने किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश प्रतिनिधि (डेली) व बगहा नगर परिषद पूर्व उप सभापति जितेंद्र उर्फ पप्पू राव की गरिमामयी उपस्थिति रही. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हर घर झंडा अभियान के तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें कांग्रेस पार्टी की नीतियों, सिद्धांत व इस अभियान के उद्देश्य की जानकारी दें. मौके पर हरिचंद पांडेय, हलीम अख्तर खान, भवानी शंकर मिश्रा, भुवनेश्वर मिश्रा, सुधीर उपाध्याय, विनोद यादव, साबिर अहमद, पप्पू चौहान, कुमार चौधरी, गोविंद चौधरी, विनोद यादव, राधा यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है