15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah:भोजपुरी हमारी परंपरा का वाहक, इसकी मर्यादा बढ़ाना सभी का कर्तव्य: डीआईजी

चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि हर क्षेत्र की अपनी भाषागत विशेषता होती है.

बेतिया . चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने कहा कि हर क्षेत्र की अपनी भाषागत विशेषता होती है. भोजपुरी हमारे क्षेत्र की भाषा है और अपनी परंपरा का वाहक है, इसे बचाकर रखना और इसकी मर्यादा को बढ़ाना हम सब का कर्त्तव्य है. डीआईजी श्री राय रविवार को बरवत स्थित एक विवाह भवन में संस्कार भारती, अम्मा ट्रस्ट और आरोही कला संस्कृति वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भोजपुरिया कला जुटान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस क्रम में उन्होंने सामाजिक मूल्यों को बचाने की भी बात की और कहा कि पहले नैतिक शिक्षा की पढ़ाई अनिवार्य हुआ करती थी, लेकिन पिछले कुछ दशक से नैतिक शिक्षा पर लोगों ने ध्यान देना बंद कर दिया है, इस चलते समाज में विकृतियां बढ़ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का मतलब केवल किताबी ज्ञान नहीं होता, बल्कि व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास शिक्षा का उद्देश्य होता है. आजकल किताबी ज्ञान लेने के कई माध्यम हैं, लेकिन व्यक्तित्व के निर्माण के लिए सामाजिक क्षेत्र में काम करना आवश्यक है. कला, व्यक्तित्व निर्माण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुशील चौधरी. एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आरके चौधरी, संस्कार भारती उत्तर बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दिवाकर राय और जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण ने किया. जिलाध्यक्ष श्री शरण ने बताया कि संस्कार भारती कला के माध्यम से समाज जागरण का काम करती है, पूरे देश में संस्कार भारती का काम इसी उद्देश्य से चल रहा है, जहां सांस्कृतिक विविधताओं को बचाने के लिए संस्कार भारती प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में भोजपुरिया कला जुटान का आयोजन किया गया है. दृश्य कला विभाग संयोजक अंशुमान कुमार ने बताया कि बचपन से ही यदि देशभक्ति का भाव बच्चों में भरा जाए तो आगे चलकर भी उनके भीतर राष्ट्र के प्रति सकारात्मक भाव बना रहेगा. मौके पर उपाध्यक्ष कुंदन शांडिल्य, रविराज गौतम, इंजीनियर संदीप राय, डॉ विकास कुमार, सत्यम मिश्रा, अनिल शर्मा, संदीप राय, प्रो डॉ रौशनी विश्वकर्मा, शिक्षक राजेश राय, देव निरंजन दीक्षित समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel