26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: सीतामढ़ी के डीएसपी व बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक की गिरफ्तारी के आदेश

हत्या के 14 वर्ष पुराने मामले में कोर्ट में गवाही देने नहीं आने पर बगहा सिविल कोर्ट के जिला जज चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने कड़ा रूख अख्तियार किया है.

बेतिया. हत्या के 14 वर्ष पुराने मामले में कोर्ट में गवाही देने नहीं आने पर बगहा सिविल कोर्ट के जिला जज चतुर्थ मानवेंद्र मिश्र की अदालत ने कड़ा रूख अख्तियार किया है. अदालत में मामले में केस के अनुसंधानक व मौजूदा पुपरी एसडीपीओ अतानु दत्ता, बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के मौजूदा प्रभारी उपाधीक्षक डॉ एके तिवारी व एक अन्य पुलिस पदाधिकारी अमरेश कुमार सिंह की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने यह कार्रवाई तब की है, जब कि इन गवाहों के खिलाफ 2018 में ही गैरजमानती वारंट जारी हुआ था. बावजूद इसके वें हाजिर नहीं हुए. ऐसे में कोर्ट में बगहा एसपी को आदेशित किया है कि इन तीनों साक्षियों को गिरफ्तार कर पेश किया जाय. मामला वर्ष 2011 में हुए डब्लू राम उर्फ डेबा की हत्या से जुड़ा हुआ है. मामले में पुलिस ने डेबा की पत्नी मुमताज देवी के आवेदन पर चुन्नु डोम समेत अन्य के खिलाफ हत्या की एफआईआर की गई थी. इसी मामले में कुल नौ साक्षियों में से अब तक महज तीन साक्षियों का साक्ष्य ही कोर्ट में प्रस्तुत हो सका है. जबकि केस के आइओ रहे अतानु दत्ता, अमरेश कुमार सिंह तथा पोस्टमार्टम करने वाले बगहा अस्पताल के एसडीएस डॉ एके तिवारी का साक्ष्य अब तक नहीं हो सका है. मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इन गवाहों के नहीं आने के चलते अभियोजन साक्ष्य का अवसर समाप्त करने की मांग की. जबकि अभियोजन पदाधिकारी जितेन्द्र भारती ने कोर्ट में अपनी दलील रखते हुए साक्ष्य के लिए एक और अवसर देने की मांग कोर्ट से की.

तीन साल बाद भी वारंट का तामिला नहीं करा सकी पुलिस

कोर्ट ने जारी आदेश में कहा है कि सीतामढ़ी पुलिस बल में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित सह केस के अनुसंधानकर्ता अतानु दत्ता, एक अन्य पुलिस साक्षी अमरेश कुमार सिंह व चिकित्सक एके तिवारी के विरूद्ध गैर जमानतीय अधिपत्र जो पूर्व मे निर्गत किया जा चुका है कि तामिला संबंधी रिपोर्ट 2022 में ही न्यायालय द्वारा मांग की गई थी. इन तीन वर्षों में पुलिस द्वारा किस परिस्थिति में निर्गत गैर जमानतीय अधिपत्र की तामिला रिर्पोट प्रस्तुत नही की गई. इस बारे में बगहा एसपी से कारणपृच्छा करें. साथ ही पुलिस अधीक्षक बगहा को निर्देश दिया जाता है कि वें अपने स्तर से न्यायालय द्वारा निर्गत एनबीडब्लू की तामिला सुनिश्चित करते हुये तीनों गवाहों की गिरफ्तारी सुनश्चित करते हुए कोर्ट में हाजिर कराये.

क्या है मामला

वर्ष 2011 में डब्लू राम उर्फ डेबा की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में डेबा की पत्नी ने चुन्नू डोम समेत अन्य अपराधियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस पदाधिकारी अतानु दत्ता व अमरेश कुमार सिंह केस के आईओ थे. जबकि चिकित्सक डॉ एके तिवारी ने शव का पोस्टमार्टम किया था. इसी मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel