बगहा. प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन व पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए प्रखंड बगहा दो के सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) का ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया. यह मूल्यांकन बगहा स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पटखौली में आयोजित किया गया. बीते दिनों प्रखंड सभागार में सभी बीएलओ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. जिसमें निर्वाचन कार्य से संबंधित नवीनतम दिशा-निर्देश, ऑनलाइन कार्य प्रणाली और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. उसी प्रशिक्षण के प्रभाव को परखने के उद्देश्य से यह ऑनलाइन मूल्यांकन आयोजित किया गया. ऑनलाइन मूल्यांकन में कुल 249 बीएलओ शामिल हुए. जिनमें वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से 177 बीएलओ व बगहा विधानसभा क्षेत्र से 72 बीएलओ थे. सभी अधिकारियों ने मोबाइल के माध्यम से 30 मिनट की अवधि में मूल्यांकन परीक्षा दी. प्रखंड प्रशिक्षु राजू कुमार ने बताया कि यह मूल्यांकन बीएलओ की कार्यकुशलता को परखने और उन्हें और अधिक दक्ष बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हो व वे जमीनी स्तर पर मतदाताओं के अधिकारों को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभा सकें. बता दें कि ऑनलाइन मूल्यांकन बगहा एक के प्रखंड में हुआ है. जिसमें बीडीओ प्रदीप कुमार नेतृत्व में बीएलओ का ऑनलाइन मूल्यांकन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है