मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के बांसी-धनहा मुख्य मार्ग में भपसा नाला के पास एक बाइक व टेंपो के आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी में प्रथम उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. उक्त घटना मंगलवार की देर रात 10 बजे की बताई जा रही है. दोनों युवक भितहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी है. दोनों बाइक से बांसी मेला जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर गांव निवासी गुड्डू सिंह (27 वर्ष) एवं शंकर महतो का पुत्र अंकुश महतो एक ही बाइक पर सवार होकर बांसी मेला घर से जा रहे थे कि अचानक बांसी के तरफ से आ रही एक टेंपो से आमने सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. राहगीरों द्वारा आनन फानन में दोनों युवक को पीएचसी दहवा पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. उसके बाद परिजनों द्वारा दोनों घायल युवक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने गुड्डू सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं अंकुश महतो का इलाज चल रहा है. इस संबंध में धनहा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक एवं टेंपो को जब्त कर लिया गया है. आगे आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मृत युवक की शादी तीन साल पूर्व हुई थी. उसकी एक आठ माह की बच्ची है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से गांव में मातम का माहौल कायम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

