बेतिया. हथियार प्रदर्शन का वीडियो वायरल मामले में बेतिया मुफस्सिल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं रायफल एवं पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी महनागनी निवासी शशिकांत सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि उनके पुत्र सूर्यकांत की खोज की जा रही है. एसडीपीओ सदर विवेक कुमार दीप ने बताया कि शनिवार को एक वीडियो वॉयरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा रायफल एवं एक पिस्टल लहराते हुए वीडियो बनाया गया था. जिसकी जांच वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार किया गया. जांच में पाया गया कि यह विडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज महनागनी के पास का है. इसमें राजेंद्र महतो के महनागनी स्थित लॉज के पास रायफल एवं एक पिस्टल लहराया गया है. सत्यापन में पाया गया कि यह वीडियो मझौलिया थाना क्षेत्र के चैलाभार निवासी शशिकांत सिंह वे उनके पुत्र सूर्यकांत का है. मामले में पुलिस ने राजेंद्र महतो की पत्नी जयमति देवी के आवेदन पर मुफस्सिल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शशिकांत सिंह को बगहा पुलिस जिला के रामनगर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. वहीं उनके पुत्र सूर्यकांत की खोज की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि शशिकांत की निशानदेही पर रायफल एवं पिस्टल को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

