वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम हवाई अड्डा चौक से शराब की नशे में हो हल्ला करते एक शराबी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि संध्या गश्ती में निकले एएसआई दिलीप कुमार गश्त करते हुए लक्ष्मीपुर चौक की तरफ निकले. तभी हवाई अड्डा चौक के समीप शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के नवका टोला भरिहानी बलराम कुशवाहा के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में कांड संख्या 105/25 दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दो शराबी समेत तीन गिरफ्तार, गए जेल
रामनगर. स्थानीय थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो शराबी और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नियमित गश्ती के दौरान नगर के मिस्कार टोली निवासी मो. अबुलैस और सेमरा थाना क्षेत्र के खिरिया-नरवाल गांव निवासी दोनों नशे की हालत में पाए गए, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया. इस मामले में एसआई राजेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं थाना क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त इरफान मियां को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

