रामनगर. स्थानीय पुलिस ने मुड़िला नेपाली टोला स्थित राज परिवार में लूटपाट मामले में नौ लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि राज परिवार के मुनींद्र जय विक्रम शाह ने लिखित शिकायत कर बताया है कि 19 फरवरी को देसी कट्टा समेत कई धारदार हथियारों के साथ पहुंचे बंजरिया निवासी राजेश्वर यादव, गुंजन यादव, जबका निवासी कुंदन यादव, राजकिशोर यादव समेत नौ व्यक्ति और अज्ञात 20-25 उनकी दीवार फांद कर अंदर घुस गए. अंदर आकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया. फिर अंदर आकर सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया. घर की तरफ बढ़ने लगे. शोर सुन जब वे बाहर आए. उन्होंने हमला बोलते हुए रॉड से मार कट्टा तान दिया. हत्या करने की इच्छा से पूछे की मां कहा है. फिर गोली चलाएं जो कीच कर गया. वहीं अलमारी तोड़ नकद दो लाख और पंद्रह लाख का गहना लूट लिए. आरोपी पूर्व में उनकी मां रानी सरिता विक्रम शाह से रंगदारी पूर्वक 10 लाख मांगे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है