बगहा. पुलिस जिला में विगत 24 घंटे में 09 गिरफ्तारी की. रामनगर थाना द्वारा शराब के कांड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार, ठकराहा थाना द्वारा अन्य कांड में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार, धनहा थाना द्वारा अन्य कांड में 01 तथा शराब के कांड में 03 जेल भेजा गया गई है.सभी को जेल भेजा गया. अभियुक्तों को गिरफ्तार, बगहा थाना द्वारा अन्य कांड में 01 तथा शराब के कांड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
बगहा पुलिस जिला में कुल – 05 वारंटो का निष्पादन किया गया हैं. जिसमें जमानती 02 एवं अजमानतीय 03 हैं. द्वारा -2,500रू, चौतरवा थाना द्वारा – 2,500रू, नदी द्वारा -14,000रू, लौकरिया द्वारा 24.अप्रैल.2025 को अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जांच किया गया. जांच के क्रम में बगहा थाना द्वारा -5,000रू, पटखौली थाना थाना द्वारा -1,500रू, भैरोगंज थाना द्वारा -1,000,रू,नौरंगिया थाना द्वारा -1,000रू, धनहा थाना द्वारा – 5,000रू,रामनगर थाना द्वारा – 7,000रू, सेमरा थाना द्वारा- 2,000रू, यातायात थाना द्वारा -50,000रू, इस प्रकार कुल – 91,500 /- रू का जुर्माना लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

