बगहा. कमल नाम तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. बुधवार की रात रामधाम मोहल्ला निवासी रवि राम चौधरी अपनी गर्भवती पत्नी सरिता देवी को सुरक्षित प्रसव के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे. गुरुवार सुबह डिलीवरी के बाद अचानक नवजात की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. बच्ची की दादी ने लगाई गंभीर आरोप, लापरवाही से हुई बच्ची की मौत मृत बच्चे की दादी प्रमिला देवी ने बताया कि वे लोग रात में अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन उस समय अस्पताल में कोई भी डॉक्टर या नर्स मौजूद नहीं था. सभी स्टाफ सो रहे थे. कई बार बुलाने पर भी किसी ने मरीज की शुद्धि तक नहीं लेने आए. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इलाज शुरू हो जाता तो जच्चा-बच्चा बच सकता था. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद महिला को बिना समुचित इलाज के तुरंत दूसरे अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया. इससे साफ होता है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दुखद घटना हुई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में विरोध दर्ज कराया और दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि गरीब मरीजों की जान के साथ आए दिन खिलवाड़ हो रहा है. लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. फिलहाल की स्थिति हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. महिला की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार महिला की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और इलाज में पूरी सतर्कता बरती जा रही है. बोले प्रभारी उपाधीक्षक इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि परिजनों की शिकायत गंभीर है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

