चनपटिया. थाना क्षेत्र के खरदेउर महना वार्ड संख्या-दो में शनिवार की शाम आठ वर्षीय जीशान अंसारी को उसके पड़ोसी ने ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया है. जीशान अंसारी अपने नाना के घर से आए मिठाई को देने के लिए पड़ोसी के घर गया था. मामले में जख्मी बच्चे के दादा इनुस अंसारी ने चनपटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को दिए आवेदन में खरदेउर महना वार्ड-दो निवासी इनुस अंसारी ने बताया है कि शनिवार की शाम उनका पोता अपने नाना के घर से आए मिठाई को लेकर पड़ोसी नौशाद अंसारी के घर गया था. वहां उसके दरवाजे पर खड़ा होकर बाहर निकलने के लिए आवाज दे रहा था. बच्चे को देखते ही आरोपी ने उसे रुकने को कहा. फिर बाहर निकले नौशाद ने अपने हाथ में लिए ब्लेड से जीशान के चेहरे पर दो जगह मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. जिसके बाद खून से लथपथ जीशान वहां से भागा तो आरोपी ने फिर उसका पीछा किया. आसपास एवं घर के अन्य सदस्य जब आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने पड़ोस के एक शौचालय में खुद को बंद कर लिया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी डायल-112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने उसे शौचालय से बाहर निकाला और हिरासत में ले लिया. जख्मी जीशान के दादा ने बताया कि उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बेतिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे 11 टांके लगे हैं. इस सम्बन्ध मे प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में जख्मी बच्चे के दादा इनुस अंसारी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. बच्चे के गाल एवं आंख के नीचे जख्म है और वह खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

