बगहा. अदालत की सफलता को लेकर एक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मानवेन्द्र मिश्र की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन करने को लेकर विस्तृत रुप से चर्चा की गयी. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति आलोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रजेश कुमार के आदेश तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम बगहा रवि रंजन के निर्देश के आलोक में लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.इसके साथ ही श्री चतुर्वेदी ने बताया कि सभी न्यायालयों से नोटिस निर्गत करने के लिए पारा विधिक स्वयं सेवकों को लगाया गया है. इसके साथ ही सभी थानों के द्वारा नोटिस तामिला का कार्य कराया जा रहा है. इतना ही नहीं वादियों से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में पहुंचकर वादों का निष्पादन करायें. मौके पर एसीजेएम द्वितीय शंभू कुमार गुप्ता के साथ न्यायिक अधिकारियों में राजीव शंकर,अभिषेक कुमार सिंह,अनंत कुमार, तारीक शमीम आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

