नरकटियागंज . नरकटियागंज नगर परिषद बिहार और देश का अग्रणी नगर परिषद की श्रेणी में खड़ा होगा. इसके लिए सभी को मिलजुल कर धरातल पर काम करना होगा. उक्त बातें नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार पांडेय ने कही. वें नगर परिषद के सभागार में अपने स्वागत समारोह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सभापति रीना देवी ने कहा कि नवागत विधायक श्री संजय पांडेय जी से बहुत उम्मीदें हैं. नगर परिषद की पुरी टीम उनके हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ने के लिए तैयार है. सभापति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब निश्वित ही नगर परिषद के विकास को नए पंख लगेंगे. वहीं उपसभापति पूनम देवी ने नवनिर्वाचित विधायक से नगर के विकास में सहयोग की अपील की. स्वागत समारोह को पार्षद रत्नेश सर्राफ, डॉ एके सिंह, कृष्णा प्रसाद देवीलाल, मो हसनैन, अजीत कुमार उर्फ श्याम पड़ित, पार्षद प्रतिनिधि जयप्रकाश उर्फ जेपी, उपसभापति प्रतिनिधि संतोष राज, ने संबोधित किया. कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के वरीय नेता और पार्षद प्रतिनिधि हरीशंकर प्रसाद ने किया. इससे पहले विधायक श्री पांडेय को अंग वस्त्र, व बुके देकर सभापति रीना देवी, उपसभापनति पूनम देवी, इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा. स्वच्ता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मो वसीम, पार्षद सोनी देवी, मो कयामुद्यीन, सोनु दास, पार्षद प्रतिनिधि बड़ेलाल कुमार, भाजपा नेता राजेश जायसवाल, जुही यास्मीन, गोविंद गुप्ता, सत्यम श्रीवास्तव, अंबु चौबे, अभीजीत आनंद उर्फ गोलु, मोहित राज, प्रियेश चतुर्वेदी आदि ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

