नरकटियागंज. भाद्रपद मास की मंगलमयी बेला में नरकटियागंज पूरी तरह गणेशमय हो उठा है. शिवगंज चौक, चीनी मिल रोड, प्रकाश नगर, पुरानी बाजार, ब्लॉक रोड सहित नगर के दर्जनभर स्थानों पर भव्य पंडालों में विघ्नहर्ता गणेश विराजमान हैं. नगर में आयोजित भव्य पंडालों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा शहर गूंजायमान हो उठा. रंग-बिरंगे झांकियों, आकर्षक सजावट और रोशनी से सजे पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं. छोटे-बड़े सभी गणेश भक्त भक्ति और उत्साह में डूबे नजर आ रहे हैं. गणेशोत्सव के अवसर पर विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे पूरे नगर का माहौल उत्सवी हो गया है. श्रद्धालुओं का कहना है कि गणेश पूजा से नगर में सुख, समृद्धि और मंगलकामना का वातावरण बनता है. शिवगंज चौक पर सोनू कुमार अजय शर्मा, साहेब राज, रवि कुमार, राहुल शर्मा, धीरज कुमार, प्रथम कुमार, सौरभ कुमार, नीरज कुमार, सुधीर कुमार, सचिन कुमार शर्मा आदि युवक उत्साह के साथ पूजा करते हें अध्यक्ष सोनु कुमार ने बताया कि चौक पर पिछले 27 वर्षों से पूजा की परंपरा चली आ रही है. वही चीनी मिल के समीप शांति युवा सेना की ओर से पूजा का आयोजन किया जाता है. पूजा कमेटी के संरक्षक संतोष राज, दिनेश जायसवाल, प्रभु राज, नवीन कुमार, विनोद झा, आकाश कुमार, अवधेश जायसवाल, अभिषेक कमार, आदि सक्रिय नजर आए. वहीं अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया कि इस बार भी भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया गया है. पूजन-अर्चन के बाद खुला भगवान गणेश की प्रतिमा का पट इनरवा . थाना क्षेत्र के पिराडी गांव में बुधवार को गणपति उत्सव का शुभारंभ हो गया. इस दौरान लोगों के घरों सहित पंडालों में प्रथम पूज्य गणपति की स्थापना के साथ उनका विधि विधान से पूजन-अर्चन किया गया. आचार्य मदन तिवारी ने बताया की पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का पूजन अर्चन करने के पश्चात भगवान गणेश की मूर्ति का पट खोला गया. इसके बाद चारों तरफ गणपति बप्पा मोरया की ध्वनि गूंजायमान होती रही. ग्रामीण क्षेत्रों मे गणपति उत्सव के लिए भक्तों की ओर से बुधवार सुबह से ही गणेश प्रतिमाओं को पंडाल में ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया था. पंडाल में बुधवार को मंगल मूर्तियां स्थापित हो गई थीं. शिवपुराण के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश जी का अवतरण हुआ था, जिन्हें समस्त देवताओं में प्रथम पूज्य माना जाता है. सनातन परंपरा में भगवान गणेश जी को विध्नहर्ता और रिद्धि-सिद्धि के दाता के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

