12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में नरकटियागंज ने बेतिया को 132 रनों से हराया

प्रखंड परिसर में बुधवार को खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच से भरा माहौल देखने को मिला.

योगापट्टी. प्रखंड परिसर में बुधवार को खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच से भरा माहौल देखने को मिला. जब बजरंग क्रिकेट क्लब मटकोटा योगापट्टी के तत्वावधान में टी-20 क्रिकेट महासंग्राम का भव्य आयोजन किया गया. डीयू बॉल से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट का उद्घाटन लौरिया विधायक विनय बिहारी ने फीता काटकर किया. उद्घाटन मुकाबला नरकटियागंज बनाम बेतिया के बीच खेला गया. टॉस नरकटियागंज की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित 20 ओवरों में नरकटियागंज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए चौके-छक्कों की झड़ी लगाकर दर्शकों का पूरे मैच को रोमांचित किया. विशाल लक्ष्य का दबाव के कारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेतिया की टीम केवल 96 रन पर ढेर हो गई. नरकटियागंज के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी. पूरी टीम मात्र 96 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह नरकटियागंज ने बेतिया को 132 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. इस अवसर पर विधायक विनय बिहारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास कराता है। टूर्नामेंट के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की भी सक्रिय भागीदारी रही. मौके पर नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार, वार्ड पार्षद धनंजय सिंह, बेचू पासवान, राजा कुमार, विशाल कुमार, रूपेश कुमार, शिबू कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. पहले दिन के मैच में कटैया ने लौरिया को 2 विकेट से हराया लौरिया. स्व परमानंद ठाकुर और स्व मनोज ठाकुर क्रिकेट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बुधवार को लौरिया स्टेडियम में कटैया की टीम ने युवा टाइगर लौरिया को 2 विकेट से पराजित किया. इसके पूर्व उद्घाटन मैच में स्टेडियम में बीडीओ संजीव कुमार,सीओ नितेश कुमार सेठ, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, ईओ दिनेशपुरी, सभापति पति संजय कुमार और आयोजनकर्ता राजू ठाकुर ने क्रिकेट मैच का फीता काटकर और बैलून उड़ाकर उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में कटैया इलेवन स्टार टीम के कप्तान रवि कुमार ने टॉस जीतकर लौरिया की टीम को बल्लेबाजी करने का ऑफर दिया. टाइगर लौरिया की पुरी टीम 15 ओवर में 113 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटैया की टीम 13.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर मैच जीत गई. कटैया के मनीष को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर उन्हें मैंने ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाया था और बल्लेबाजी में 21 गेंदों पर 33 रन बनाए थे, जिसमें 4 गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ा था. मौके पर राजकुमार ठाकुर, संदीप ठाकुर, प्राचार्य मजिस्टर राव, डी के तिवारी, रविशेखर सिंह, शिवशंकर प्रसाद, गोल्डी,अभय श्रीवास्तव, संजय कुमार, मनु कुमार जिंटु झा सहित काफी संख्या में दर्शक स्टेडियम में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel