बेतिया. जिले के दियारवर्ती व गंडक तटवर्ती श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में विगत दो जुलाई को घर से उठाकर एक 13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्थानीय मुखिया पति और सरपंच पति को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर मामले को रफा दफा करने के लिए पंचायती कराते हुए अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप है. वैसे यह मामला अत्यंत ही चर्चित है. इस मामले में पूर्व में ही दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इधर इस मामले में महिला थाने की थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने बताया कि इस कांड में जहांगीर आलम उर्फ शेख चुन्नी तथा नेयाज अहमद को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों को इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. जहांगीर आलम बैरिया प्रखंड के उत्तरी पटजिरवा पंचायत के मुखिया अख्तरी बेगम के पति है. जबकि नेयाज अहमद इसी पंचायत के सरपंच के पति हैं. इस मामले में पुलिस शेख केयाजन और दिलशाद खान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. शेख केयाजन मुखिया पति शेख चुन्नी का पुत्र है. जबकि नामजद अन्य दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपित भी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. जानकारी के अनुसार है कि दो जुलाई की रात पीड़िता अपने घर में मां के साथ सोई थी. आरोपित किशोरी को घर से उठाकर लेकर चले गए. उसे खेत में ले जाकर चार युवकों ने उससे दुष्कर्म किया. पीड़िता घर लौट कर परिजनों को पूरे घटना की जानकारी दी. इसके बाद मुखिया व सरपंच पति ने मामले को रफा दफा करने के लिए पंचायती बैठाया. पंचायती में मामले को रफा दफा करने के लिए पीड़िता पर दबाव बनाया गया. इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया. बाद में वीडियो प्रसारित हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मुखिया व सरपंच पति को गिरफ्तार कर ली. विदित हो कि इस मामले में पांच सितंबर को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी के बाद पुलिस छापेमारी कर उसी दिन दो आरोपित शेख केयाजन व दिलशाद खान को गिरफ्तार कर ली थी. जबकि नामजद अन्य दो आरोपित अजूरुद्दीन और जाहिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

