22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया : आज खुलेंगे मां के पट, जयकारे से गूंजेगा शहर व गांव

शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा पंडालों में स्थापित मां भगवती के पट सोमवार को खोल दिये जायेंगे.

– देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में मां के स्वागत की तैयारी हुई पूरी – पूजा समितियों ने अपने-अपने पंडालों को दिया आखिरी रूप बेतिया . शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा पंडालों में स्थापित मां भगवती के पट सोमवार को खोल दिये जायेंगे. रविवार को बिल्वा निमंत्रण के साथ ही पूजा पंडालों को फाइनल टच देने में कलाकार लग गये हैं. जिले भर के पूजा पंडालों में देवी की मूर्तियां स्थापित कर दी गई है. विधिवत पूजा अर्चना के साथ पट आज खुलेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं ने पूरी तैयारी कर ली है. रविवार को जिले के विभिन्न पूजा समितियों ने पंडाल को अंतिम रूप दिया. देर शाम तक लगभग सभी पूजा पंडालों में मां की प्रतिमाएं पहुंच गई थी. वहीं कई पूजा पंडालों में बनायी जा रही मूर्ति को भी फाइनल टच देने का काम किया जा रहा है. सप्तमी को सुबह ही मां की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही दशहरे मेले का शुभारंभ भी हो जाएगा. शहर के बेलबाग बंगाली कॉलोनी, पावर हाउस चौक, कोतवाली चौक, घसियार पट्टी रामलीला मैदान, कालीबाग, जमादार टोला, बानुछापर, बेतिया राज भवानी मंडप, दुर्गाबाड़ी, बसवरिया इमली चौक, हरिवाटिका चौक सहित अन्य जगहों के पंडालों व मंदिरों में भी पूजा अर्चना आरंभ हो गई है. इधर पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने भी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. दुर्गापूजा को लेकर क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई है, जो किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करेगी. – मां काली धाम में दिख रही नवरात्रि की भव्य छटा नगर के मां काली धाम मंदिर परिसर में नवरात्रि की भव्य छटा देखने को मिल रही है. जहां प्रतिदिन देवी के विभिन्न रूपों में युवतियां भक्तों को दर्शन दे रही हैं. मां काली धाम मंदिर में पूजा समिति द्वारा रविवार की देर शाम भव्य डांडिया का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर नवरात्र की गीतों पर जमकर डांडिया किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel