श्रीनगर. बैरिया अंचल अंतर्थागत श्रीनगर थाना क्षेत्र के पूजहा पटजिरवा वार्ड नंबर चार में सोमवार की दोपहर अचानक लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक घर इसकी चपेट में आ गए. इस दौरान लाखों की क्षति का अनुमान है. बताया जाता है कि आग की शुरुआत रामचंद्र यादव के घर से हुई, जो तेजी से आसपास के घरों में फैल गई. इस हादसे में मुस्मात द्वारपति देवी, रामचंद्र यादव, बृजेश किशोर यादव, संजय यादव, हरिश्चंद्र यादव, प्रेमचंद यादव और बृजेश यादव के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. घरों में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, गहने और नगद राशि तक सबकुछ राख में बदल गया. ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग ने सब कुछ तबाह कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा और राहत सहायता देने की मांग की है, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द राहत मिल सके. यह अग्निकांड गांव के लिए बड़ी त्रासदी बनकर सामने आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

