10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : बंदर ने दर्जनों लोगों को काट कर किया जख्मी, दहशत में ग्रामीण

लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ में करीब एक माह से एक बंदर का झुंड ने आतंक मचाया हुआ है.

हरनाटांड़. लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ में करीब एक माह से एक बंदर का झुंड ने आतंक मचाया हुआ है. बच्चे,बूढ़े ,बुजुर्ग सभी को दौड़ा कर काट रहे बंदर ने अभी तक करीब 35 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. बंदरों के झुंड में दो सनकी बंदर हैं. उनके आतंक से स्थानिक ग्रामीण सहित स्कूली बच्चे दहशत में हैं. स्थानीय निवासी सुशील मिश्र, अमरजीत सिंह, राजेश कुमार, धीरज जायसवाल, सनोज शर्मा, दिलीप जायसवाल आदि ने बताया कि पूरे हरनाटांड़ में एक माह से वह बंदर आतंक का पर्यायवाची बन चुका है. बच्चों को विद्यालय भेजने में डर लग रहा है. लोग बंदर से काफी डर हुए हैं और सतर्क होकर आवागमन कर रहे हैं. इधर कुछ दिनों से किसी पर हमला नहीं हुआ है मगर डर बराबर बना हुआ है. स्थानीय स्तर से लेकर डीएफओ कार्यालय तक सूचना देने के बावजूद बंदर का रेस्क्यू नहीं होने से लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है. वहीं पीएचसी सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन एक-दो लोग बंदर के हमले से जख्मी होकर अस्पताल आ रहे है. राहत है कि स्वास्थ्य केंद्र में एआरवी का इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में है. इस बात हरनाटांड़ वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी शिवकुमार राम ने बताया कि बंदर के आतंक की सूचना प्राप्त होते ही उसके गतिविधियों का अवलोकन कराया गया है. बंदर काफी शातिर है. उसके रेस्क्यू के लिए गेज (पिंजरा) लगवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel