बेतिया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि लालकिला के प्राचीर से 15 अगस्त को की गयी घोषणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मूर्त रुप से दे दिया है. वास्तव में कांग्रेस के दावे कि भारत में गब्बर सिंह टैक्स वसूला जाता है को झूठलाते हुए अब टैक्स स्लैब को प्रधानमंत्री ने इसे गरीबों एवं मध्यम वर्ग के लिए टैक्स बना दिया है. वे सोमवार को सांसद डा. संजय जायसवाल के आवास पर जीएसटी में बदलाव को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से करोड़ों परिवार की जेब में अब हर महीने हजारों रुपये बचेंगे. कांग्रेस एवं अन्य दलों ने विगत 70 सालों में टैक्स सिस्टम को उलझा कर रख दिया था. जिसे एनडीए की सरकार ने सरल और सस्ता बनाया हैं. अब वास्तव में देशवासियों की दीवाली एवं छठ नये उल्लास में मनेगा. विपक्ष सालों तक केवल गरीबी हटाओ के नारे देता रहा और भारी भरकम टैक्स वसूलता रहा, लेकिन असल में गरीबी नहीं हटायी. आज मोदी जी ने गरीब की थाली से टैक्स हटाकर उन्हें असल राहत दी है. उन्होंने कहा कि हम बिहारवासियों के लिए त्योहार का उल्लास डबल होनेवाला है. इसका सीधा सा गणित है कि जहां पहले पूजा से जुड़ी थाली तैयार में पहले 200 रुपये का खर्च आता था. वहीं जीएसटी में बदलाव से 200 की जगह 160 से 170 रुपये ही खर्च होंगे. नये जीएसटी स्लैब से किसानों को सीधा फायदा मिलेगा. कृषि मशीनरी, ट्रैक्टर के पार्टस पर टैक्स में कमी कर दी गयी है. घरेलू खर्च में राहत, शिक्षा से जुड़ी चीजें टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसके साथ हीं कई अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं से टैक्स काफी कम कर दिया गया है. टूथपेस्ट पर 27 प्रतिशत टैक्स लगता था, उसे घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है. टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, जूसर, गीजर, पंखा, वैक्यूम क्लीनर आदि सभी पर पहले 31.3 प्रतिशत टैक्स था वह घटकर 18 प्रतिशत हो गया. मौके पर सांसद डाॅ संजय जायसवाल, जिलाध्यक्ष रुपक कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, रवि सिंह, उमेश पांडेय, राकेश कुमार, मुन्ना तिवारी आदि भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

