नरकटियागंज. नगरवासियों के लिए एक खुशखबरी है. आने वाले दिनो में अब नगर के नंदपुर वार्ड संख्या 5 में बन रहे आधुनिक बस स्टैंड से राज्य की राजधानी से लेकर जिले के विभिन्न जगहों समेत गोरखपुर और दिल्ली तक बसें फर्राटे भरती नजर आएंगी. बस स्टैंड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. भवन व गेट के साथ साथ चाहरदीवारी आदि का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.
अब फिनिसिंग और डिजायन का काम बाकी रह गया है. अनुमान है कि अगले दो तीन माह के अंदर नगरवासियों को एक शानदार डिलक्स बस स्टैंड की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी. निर्माण एजेंसी के ऋषभ श्रीवस्तव ने बताया कि निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड बन जाने से बहुत राहत होगी. इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नरकटियागंज में अत्याधुनिक बस स्टैंड निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति देने के बाद निर्माण ऐजेंसी को ससमय कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. लगातार मानिटरिंग की जा रही है. यह बस स्टैंड नंदपुर, वार्ड नंबर 5 में करीब 3 करोड़ 87 लाख 31 हजार 600 रुपये की लागत से बन रहा है.पटना, गोरखपुर, रांची, दिल्ली की यात्रा होगी आसान
यह बस स्टैंड डीलक्स श्रेणी का होगा, जिसमें यात्रियों के लिए आधुनिक प्रतीक्षालय, साफ-सुथरे शौचालय, पेयजल की सुविधा, टिकट काउंटर और पर्याप्त पार्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके निर्माण से न केवल स्थानीय यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी. पटना, गोरखपुर, रांची, दिल्ली समेत जिले के कोन कोने में यात्रा आसान होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

