21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो मई से इंटरमीडिएट के साथ हो शुरू होगी मैट्रिक बोर्ड की भी कंपार्टमेंटल परीक्षा

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के बाद अब मैट्रिक की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.

बेतिया. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के बाद अब मैट्रिक की विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा भी दो मई से ही शुरू होगी. मतलब इंटरमीडिएट व मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षाएं साथ साथ संचालित होंगी. हालांकि मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा जहां 2 से 7 मई तक आयोजित होगी, वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 13 मई तक चलेगी. परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के साथ ही जिले में कंपार्टमेंटल परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का केंद्र जिला मुख्यालय में ही होने व परीक्षार्थियों का संख्या बल कम होने से तैयारी में ज्यादा परेशानी नहीं है. बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार कंपार्टमेंटल परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी गई है. तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए जिले में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें नगर के राज्य संपोषित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,केपी प्लस टू स्कूल व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमारबाग शामिल हैं. उक्त तीनों ही केंद्रों पर कुल 1879 परीक्षार्थी मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक आयोजित होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel