मैनाटांड़. थाना क्षेत्र के हजमाटोला में 25 वर्षीय विवाहिता सुनीता देवी की हत्या कर उसके शव को बोरे में बांधकर हरपतबेनी नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने रविवार को शव को नदी के दक्षिणी हिस्से से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति समेत 11 ससुरालवालों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मृत विवाहिता सुनीता देवी के पिता कुमारबाग निवासी नगीना पटेल ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उन्होंने बेटी सुनीता की शादी हजमाटोला गांव निवासी ब्यास पटेल के पुत्र राजकुमार पटेल (30) से की थी. शादी के बाद से ही दामाद राजकुमार और उसके परिजन लगातार दो लाख रुपये नकद और एक बाइक की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं मिलने पर वें सुनीता को प्रताड़ित करते थे. पिता ने बताया कि उन्हें 23 नवंबर को सूचना मिली कि उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थिति में लापता है. खोजबीन के बीच यह साफ हो गया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपी परिवार ने सुनीता की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को बोरे में बंद कर नदी में फेंक दिया. सूचना मिलते ही फिलहाल आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुके हैं. थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि आवेदन पर इस कांड में पति राजकुमार पटेल, ससुर व्यास पटेल, सास सीता देवी, देवर सुग्रीव पटेल, रामलाल पटेल, प्रकाश कुमार और सुजीत कुमार सहित कुल 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

