10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभारी एसपी ने अभय ब्रिगेड अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक, सुरक्षा और अधिकारों की दी जानकारी

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय मंझरिया में प्रभारी एसपी निर्मला के नेतृत्व में "अभय ब्रिगेड " अभियान के तहत एक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत भैरोगंज थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय मंझरिया में प्रभारी एसपी निर्मला के नेतृत्व में “अभय ब्रिगेड ” अभियान के तहत एक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा उनके साथ होने वाली छेड़खानी, उत्पीड़न एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम करना रहा. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को उनके अधिकारों, व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को डायल 112, साइबर फ्रॉड से बचाव, बहला-फुसलाकर बालिकाओं को ले जाने जैसी घटनाओं से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया. वही प्रभारी एसपी निर्मला ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं की सुरक्षा बगहा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने छात्राओं से निडर होकर अपनी समस्याएं साझा करने, हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने तथा किसी भी प्रकार के अपराध के विरुद्ध आवाज उठाने का आह्वान किया. गौरतलब हो कि अभय ब्रिगेड अभियान के माध्यम से बगहा पुलिस महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा समाज में एक सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है. यह अभियान आगे भी विभिन्न विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर चलाया जाता रहेगा, ताकि बालिकाएं स्वयं को सुरक्षित और सशक्त महसूस कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel