24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथे दिन बैरिया में मिला शव गंडक नदी में डूबे योगापट्टी के मदन मुखिया का शव

नाव से गिरकर डूबे मंगलपुर गांव निवासी मदन मुखिया का शव मंगलवार की दोपहर घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर बैरिया प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर थाना स्थित गंडक नदी की बीच धारा में बालू में धंसे स्थिति में एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने ढूंढ निकाला.

योगापट्टी/श्रीनगर. योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर गांव स्थित गंडक नदी में शनिवार को नाव से गिरकर डूबे मंगलपुर गांव निवासी मदन मुखिया का शव मंगलवार की दोपहर घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर बैरिया प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर थाना स्थित गंडक नदी की बीच धारा में बालू में धंसे स्थिति में एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने ढूंढ निकाला. शव मिलने के बाद स्थानीय श्रीनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. शव मिलने पर मंगलपुर गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के अगले दिन रविवार को पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में घटनास्थल वाले जगह से शव की खोजबीन ग्रामीणों के साथ कर रही थी. गोताखोरों ने सोमवार को नदी की आगे जाने वाली धारा श्रीनगर की ओर दो किलोमीटर तक मोटर पंप युक्त नाव से जगह-जगह रूक रूक कर नदी में डूबकी लगाकर खोजबीन की. अगले मंगलवार के दिन फिर से एनडीआरएफ टीम के गोताखोरों ने घटनास्थल से चार किलोमीटर श्रीनगर स्थित गंडक नदी के मुहाने तक गहन खोजबीन के बाद मंगलवार की दोपहर में कामयाबी हासिल की. शव मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ गंडक नदी किनारे लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel