बगहा. नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को व्यवहार न्यायालय में आयोजित किया जाता है. लोक अदालत के आयोजन को लेकर अनुमंडल विधिक सेवा समिति की तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इसमें अधिक से अधिक वादों के निष्पादन को लेकर न्यायिक अधिकारियों के साथ ही साथ एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम गौरव कुमार, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष द्विजेन्द्र नाथ तिवारी, महासचिव उपाध्याय सुनील कुमार ने पक्षकारों से अपील की है कि आधिकारिक मामलों का निपटारा परस्पर मेल से निपटायें. शुक्रवार को अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह एसडीजेएम आलोक कुमार चतुर्वेदी ने नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा समिति नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा समिति पटना के आदेश के आलोक में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रजेश कुमार के निर्देश के अनुसार एडीजे प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रविरंजन की अध्यक्षता में आयोजित होना है. इसके लिए कुल 09 पीठ बनाये गये हैं. जिसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मानवेन्द्र मिश्र, एसीजेएम प्रथम कीर्ति प्रसाद, एसीजेएम द्वितीय शंभू प्रसाद गुप्ता, एसडीजेएम आलोक कुमार चतुर्वेदी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी में राजीव शंकर,अभिषेक कुमार सिंह, उदय कुमार, अनंत कुमार, तारीक शमीम आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

