20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध उगाही पर बर्खास्त हुई जीविका, बीडीओ के आदेश पर बीपीएम ने की कार्रवाई

जीविका दीदीयों से रोजगार के लिए सहायता राशि दिलवाने के नाम पर अवैध उगाही के मामले में दक्षिण तेल्हुआ व कोतराहां की जीविका की सीएम पुतुल कुमारी को बर्खास्त कर दिया गया है.

नौतन. जीविका दीदीयों से रोजगार के लिए सहायता राशि दिलवाने के नाम पर अवैध उगाही के मामले में दक्षिण तेल्हुआ व कोतराहां की जीविका की सीएम पुतुल कुमारी को बर्खास्त कर दिया गया है. इस आशय की जानकारी बीपीएम बीपिन कुमार पांडेय ने दी. बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सहायता राशि के लिए सोमवार को आवेदन जमा करने के नाम पर पश्चिमी नौतन, कोतराहां व दक्षिण तेल्हुआ से अवैध वसूली की शिकायत बीडीओ को मिली. जहां बीडीओ के निर्देश पर टीम बनाकर जांच किया गया. दक्षिण तेल्हुआ व कोतराहां पंचायत में जांच के दौरान उक्त जीविका की सीएम पुतुल कुमारी को रंगे हाथ अवैध वसूली करते पाया गया. उनपर विभागीय कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए विभाग को लिखा गया है. बीडीओ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही दस हजार रुपए की सहायता राशि में अवैध उगाही का मामला सामने आया है. जहां कार्रवाई कर एक को बर्खास्त किया गया है. जांच अभी जारी है. ऐसे तमाम लोगों को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस जांच से अवैध उगाही में लगी जीविका दीदीयों में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel