बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में सोमवार की रात करीब आठ बजे शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग के पुलिस टीम पर शराब तस्कर व ग्रामीणों ने हमला बोल पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए दो पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. वही पुलिस व ग्रामीणों की हमला की घटना में छोटेलाल राम की 16 वर्षीय किशोरी सुभलेखा कुमारी भी घायल हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों को रौद्र रूप देख पुलिस वाहन को छोड़ भाग हो गए. इसके पश्चात ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को जब्त कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना पर सेमरा थाना के थानाध्यक्ष संपत कुमार सिंह त्वरित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं ग्रामीणों के गिरफ्त से पुलिस वाहन को मुक्त कराते हुए दो घायल पुलिसकर्मी समेत एक किशोरी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया. जहां चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार यादव ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि इलाज के बाद घायलों की स्थिति सामान्य है. चिकित्सक ने बताया कि घायलों में उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी मोतीलाल साहनी व दिनेश कुमार शामिल है. वहीं दूसरी डढ़िया गांव के छोटेलाल राम की 16 वर्षीय पुत्री सुभलेखा कुमारी भी घायल है.उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने की थी छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है