30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद विभाग पुलिस टीम पर शराब कारोबारी व ग्रामीणों ने बोला हमला, दो पुलिसकर्मी समेत किशोरी घायल

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में सोमवार की रात करीब आठ बजे शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग के पुलिस टीम पर कर दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में सोमवार की रात करीब आठ बजे शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग के पुलिस टीम पर शराब तस्कर व ग्रामीणों ने हमला बोल पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए दो पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. वही पुलिस व ग्रामीणों की हमला की घटना में छोटेलाल राम की 16 वर्षीय किशोरी सुभलेखा कुमारी भी घायल हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों को रौद्र रूप देख पुलिस वाहन को छोड़ भाग हो गए. इसके पश्चात ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को जब्त कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना पर सेमरा थाना के थानाध्यक्ष संपत कुमार सिंह त्वरित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं ग्रामीणों के गिरफ्त से पुलिस वाहन को मुक्त कराते हुए दो घायल पुलिसकर्मी समेत एक किशोरी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया. जहां चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार यादव ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि इलाज के बाद घायलों की स्थिति सामान्य है. चिकित्सक ने बताया कि घायलों में उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी मोतीलाल साहनी व दिनेश कुमार शामिल है. वहीं दूसरी डढ़िया गांव के छोटेलाल राम की 16 वर्षीय पुत्री सुभलेखा कुमारी भी घायल है.उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने की थी छापेमारी

उत्पाद विभाग बगहा के पुलिस इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सेमरा थाना के डढ़िया गांव में शराब कारोबार के साथ शराब बिक्री का कार्य किया जा रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस डढ़िया गांव में पहुंच छापेमारी कर रही थी कि तस्कर व ग्रामीण गोलबंद होकर पुलिस पर हमला बोल दिए. जिसमें दो होमगार्ड के पुलिस कर्मी घायल हो गए और ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर पुलिस वाहन को घेर लिया. पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए. इसकी सूचना सेमरा थाना पुलिस को दी गयी और सेमरा पुलिस मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझा बुझाकर पुलिस वाहन को मुक्त कराया और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शराब तस्कर एवं ग्रामीणों को चिन्हित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel