वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा नये साल के मौके पर शराब और शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गश्त पर निकले पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार को बुधवार की शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के सेमरी डीह गांव निवासी झुन्नू निषाद द्वारा शराब का बिक्री व कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देख शराब तस्कर भागने का प्रयास करने लगा. जिस दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा. जांच के दौरान झाड़ी में छुपा कर रखे एक प्लास्टिक के गैलन में लगभग 15 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लगभग 15 लीटर देसी शराब व शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत थाना में कांड संख्या 163/25 दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

