मैनाटांड़ . स्थानीय पुलिस ने इंडो नेपाल बार्डर बसंतपुर के समीप से भारी मात्रा में चुलाई शराब जब्त किया है. हालांकि तस्कर चकमा देकर भागने में सफल रहे. मैनाटाड़ थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमावर्ती बसंतपुर गांव के रास्ते चुलाई शराब आने वाला है. बताये गये जगह पर कार्रवाई की गयी. जिसके दौरान नब्बे लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं भागे तस्कर की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

