गौनाहा . सहोदरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 40 लीटर शराब बाइक के साथ बरामद की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव के समीप एक युवक बाइक से 40 लीटर देसी चुलाई शराब लेकर जा रहा था पुलिस की गाड़ी देखते ही वह बाइक व शराब छोड़कर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने शराब सहित बाइक को बरामद किया है. आगे उन्होंने बताया है कि गाड़ी के नंबर के अनुसार उसके चालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

