बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. अभियान के दौरान लगभग 1000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट की गयी, जबकि 65 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. सीमावर्ती उत्तर प्रदेश और इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ा दी गयी है. ताकि शराब, अवैध सामान और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. एसपी ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे गश्ती व्यवस्था लागू की गयी है. पुलिस की टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं. ताकि अपराध व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी चुनाव व त्योहारों शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो. उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. ताकि कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

