9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : मदनपुर वन प्रक्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में तेंदुआ की चहलकदमी, विभाग ने लगाया पिंजरा

वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के आस पास के गांवों में तेंदुए की चहलकदमी आये दिन बढ़ती जा रही.

दो सप्ताह से तेंदुआ की हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर, बढ़ाई गई पेट्रोलिंग हरनाटांड़. वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के आस पास के गांवों में तेंदुए की चहलकदमी आये दिन बढ़ती जा रही. वन विभाग भी तू डाल डाल तो मैं पात पात चल का खेल रहा है. इधर क्षेत्र में तेंदुआ देखने के बाद वन विभाग हरकत में आया और मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम तेंदुआ के गतिविधि को देख जंगल में अब पिंजरा लगा दिया है. साथ ही शिकार के लिए पिंजरे में बकरी को भी बांधा गया है. वहीं वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है. तेंदुआ ने किया था कुत्ते व बकरे का शिकार गौरतलब है कि वाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन, अड़गड़ना टोला, गोबरहिया, मदनपुर गांव में बीते 15 से 20 दिन में कई बार तेंदुआ को देखा जा चुका है. आसपास के क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की चहलकदमी तेज हो गयी थी. आये दिन तेंदुए पालतू जानवरों को शिकार बनाने के प्रयास में है. विगत दिन वाल्मीकिनगर स्टेशन के समीप मचान पर सोये एक व्यक्ति प्रकाश बीन पर तेंदुए ने हमला कर दिया था. रात के अंधेरे में किसान के शोरगुल व स्थानीय लोगों के पहुंचने से तेंदुआ भागा और किसान की जान बची. आए दिन तेंदुए की चहलकदमी व बकरियों पर हमले से पशुपालकों में भय का माहौल कायम हो गया है. मदनपुर टोला निवासी पहाड़ी राम, प्रभु चौधरी, अशर्फी राम आदि पशुपालकों का कहना है कि तेंदुए द्वारा बकरियां को शिकार बनाया जा चुका है. तेंदुए की चहलकदमी से बकरी पालकों ने चिंता जताई है. तेंदुआ की रेस्क्यू को लेकर लगाया गया पिंजरा वहीं मदनपुर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी नसीम अहमद अंसारी ने बताया कि तेंदुआ की मदनपुर में चहलकदमी की सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम को मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया है. जो वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन, अड़गड़ना टोला, गोबरहिया, मदनपुर चौक समेत आसपास के क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. इसके अलावा गेज में बकरी बांधकर भी लगाया गया है. ताकि तेंदुआ का रेस्क्यू किया जा सके. उन्होंने कहा कि तेंदुआ द्वारा अगर कोई नुकसान किया गया है तो पशुपालक विभाग में आवेदन दे सकते हैं. विभाग द्वारा उनके क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है. वन कर्मियों के लगातार पेट्रोलिंग और विभाग द्वारा गेज लगाए जाने से स्थानीय लोगों ने संतोष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel